Uttrakhand

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण किया

एसएसपी ने किया कोतवाली लालकुआं का वार्षिक निरीक्षण

हल्द्वानी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली की कार्यप्रणाली का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पत्रकार-वार्ता मीणा ने बताया कि कोतवाली में महिला सुरक्षा, आगंतुक रजिस्टर और वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को हमेशा सतर्क रहने और जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने को कहा।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व हल्दुचैड़ में हुए गोलीकांड को लेकर भी पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाई और बिना किसी दबाव के सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उन्होंने बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हल्द्वानी की तर्ज पर जल्द ही लालकुआं सहित अन्य कस्बों में सभी ई रिक्शा चालकों और ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड और परिचय पत्र अनिवार्य कर दिया जाएगा ताकि बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

इसके अलावा इंटरसिटी बसों में ओवरलोडिंग को लेकर कहा कि समय-समय पर पुलिस अभियान चलाती रहती है फिर भी परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों से लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए इसमें और तेजी लाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कोतवाली के जर्जर भवन और आवासीय भवनों को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि कुछ का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और कुछ प्रस्ताव भेजे जाने हैं जैसे-जैसे शासन द्वारा आदेश मिलते हैं उसको लेकर डिस्मेंटल से लेकर जीर्णाेद्धार की कार्यवाही की जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top