Uttrakhand

नेशनल गेम्स में पदक जीतकर लौटे जवान को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई

भेंट करते हुए

हरिद्वार, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड की मेजबानी में आयोजित किए गए 38वें राष्ट्रीय खेल में जूडो मिक्स टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन कर हरिद्वार पहुंचे हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह ने आज कैंप ऑफिस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से मुलाकात की।

इस शानदार उपलब्धि पर खुशी जताते हुए श्री डोबाल ने वीरेन्द्र सिंह को अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्री डोबाल ने वीरेन्द्र सिंह को इस उपलब्धि पर पांच हजार के नगद ईनाम देने की घोषणा की।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top