Haryana

राेहतक: आआप के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने पीजीआई पहुंचकर जाना धर्मपाल लाट का हाल

फोटो कैप्शनः 21 आरटीकेः3 पीजीआई में आम आदमी पार्टी नेता धर्मपाल लाट का हाल-चाल पूछते वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा।

ढांडा बोले, कानून व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह फेल साबित हुई बीजेपी सरकार

रोहतक, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने पीजीआई पहुंचकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मपाल लाट का हाल चाल जाना। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि धर्मपाल लाट आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ और किसान नेता हैं, जो मजबूती से किसानों को आवाज उठाते हैं। धर्मपाल लाट पर दो दिन पहले 15-20 हमलावरों ने हमला किया था। जहां उनको अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया था। जिसके बाद उनको पीजीआई रोहतक रेफर किया गया।

उन्होंने कहा कि धर्मपाल लाट के सिर और कान में गंभीर चोटें आई हैं और कान का पर्दा भी फट गया है। उनकी सेहत जानने के लिए मैं यहां आया था। धीरे धीरे उनकी तबीयत दुरुस्त हो रही है। लेकिन सवाल यह है कि पहले भी एक पार्टी के नेता की खुलेआम हत्या कर दी जाती है और अब हमारी पार्टी के नेता पर हमला बताता है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की क्या स्थिति है। इसलिए पुलिस को बहुत सख्ती से काम करना पड़ेगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ईडी एक चुनावी हथियार है। बीजेपी ईडी का इस्तेमाल विपक्षी पार्टियों को डराने के लिए और अपनी पार्टी में शामिल कराने के लिए करती है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बड़ी बड़ी पार्टी के नेताओं ने ईडी के सामने घुटने टेक दिए और बीजेपी में शामिल हो गए। सिर्फ अरविंद केजरीवाल इस तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

झूठे केस में उनको जेल भेज दिया फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी, वो झुके नहीं और न ही झुकेंगे। यदि बाकी पार्टियों में भी अरविंद केजरीवाल की तरह जुझारूपन होता तो इस तानाशाही का जवाब दिया जा सकता है। बहुत से नेता ईडी के छापों से सरकार बीजेपी के साथ समझौता कर लेते हैं। जो समझौता नहीं कर सकते वही इस तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की मजबूत तैयारी है। आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। हमने अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटी लॉन्च की है। जैसे 5जी नेटवर्क चलता है ऐसे ही अरविंद केजरीवाल की 5 गारंटियां चलेंगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी हरियाणा में तीसरा और सबसे मजबूत विकल्प है।

(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top