Madhya Pradesh

एमपीआरडीसी की सड़कों की मरम्मत करने वरिष्ठ अधिकारी मौक़े पर पहुंचकर करेंगे निरीक्षण

– 27 अगस्त तक आवंटित संभागों में सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों का देंगे जांच प्रतिवेदन

भोपाल, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी ) के अंतर्गत सड़क सुधार अभियान के तहत किये गए कार्यों का आगामी तीन दिनों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौक़े पर पहुंचकर निरीक्षण किया जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा राज्य के सभी संभागों में मिलाकर लगभग 20 हजार किलोमीटर सड़कों को कवर किया जायेगा। यह जानकारी शुक्रवार को जनसंपर्क अधिकारी अरूण शर्मा ने दी।

उन्‍होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निगम द्वारा ठेकेदारों को सड़क सुधार कार्य पूरा करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था, जिसकी समीक्षा और निरीक्षण अब वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।

निरीक्षण उपरांत, अधिकारियों को 27 अगस्त तक अपने संभागों के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों का विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को प्रस्तुत करना है। यह कदम सड़कों की गुणवत्ता और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे

Most Popular

To Top