भावनगर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुजरात के भावनगर स्थित सिदसर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही 74वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में गुजरात और उत्तर प्रदेश की पुरुष और पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र की महिला टीमें लेवल 2 से शीर्ष 10 में पहुंच गई हैं।
यह चैंपियनशिप गुजरात बास्केटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
आज सुबह पुरुष वर्ग के क्वालीफाइंग दौर के मैचों में गुजरात ने असम को 78-41 से हराया। गुजरात के लिए सहज कुमार पटेल ने सरवाधिक 25 अंक अर्जित किये, सहज के अलावा नमन ने 17 और कृष्णा ने 15 अंक अर्जित किये, जबकि असम के लिए जय प्रकाश ने 23 और अमित ने 16 अंक बनाए।
वहीं, उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को 84-59 से हराया। उत्तर प्रदेश के लिए रियांशु ने 19, हर्ष डागर ने 14 और सत्यजीत ने 12 अंक हासिल किये, जबकि ओडिशा के लिए अमित और शाहिद ने 19-19 अंक बनाए।
महिला वर्ग में महाराष्ट्र ने तेलंगाना को 64-49 से हराया। महाराष्ट्र के लिए शिरीन लिमाए (16) और अंकिता (14) शीर्ष स्कोरर रहीं। वहीं, तेलंगाना के लिए सुदर्शिनी ने 16 और दुर्गा ने 15 अंक हासिल किये।
पश्चिम बंगाल ने पुडुचेरी को 62-49 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पश्चिम बंगाल के लिए नीमा दोमा (18) और अवनि वर्धन (17) शीर्ष स्कोरर रहीं। वहीं, पांडुचेरी के लिए हारिनी बी ने 19 और वर्षिनी ने 10 अंक हासिल किये।
बुधवार को खेले गए मैच के परिणाम
बुधवार को पुरुष वर्ग में अंतिम सीटी बजने से तीन सेकंड पहले सहज प्रताप सिंह सेखों के तीन-पॉइंटर की मदद से भारतीय रेलवे ने ग्रुप ए के मैच में पंजाब को (73-72) हराया, जबकि ग्रुप बी के एक अन्य मैच में केरल ने सर्विसेज को (63-52) हराकर चौंका दिया। लीग राउंड में एक दिन शेष रहते भारतीय रेलवे, तमिलनाडु पुरुष और महिला ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, साथ ही पुरुषों में सर्विसेज, पंजाब, कर्नाटक और पंजाब, दिल्ली, केरल ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
दिन के अन्य मैचों में लेवल 1 पुरुष में तमिलनाडु ने राजस्थान को (83-60) हराया और महिला में भारतीय रेलवे ने कर्नाटक को (83-33) हराया, तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ को (72-63) और दिल्ली ने पंजाब को (70-57) हराया।
लेवल 2 पुरुष में मेजबान गुजरात ने त्रिपुरा को (76-32) हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया, पुडुचेरी ने बिहार को (69-55) हराया, ओडिशा ने तेलंगाना को (70-55) हराया, महाराष्ट्र ने जम्मू और कश्मीर को (78-70) हराया, छत्तीसगढ़ ने अंडमान और निकोबार को (56-23) हराया, पश्चिम बंगाल ने हिमाचल प्रदेश को (84-78) हराया, उत्तराखंड ने गोवा को (54-49) हराया और छत्तीसगढ़ ने झारखंड को (67-39) हराया।
(Udaipur Kiran) दुबे