Uttar Pradesh

हिंदुस्तानी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार हरि मोहन मालवीय का निधन

हरिमोहन मालवीय

प्रयागराज, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज के जाने-माने राष्ट्रपति से पुरस्कृत वरिष्ठ साहित्यकार हिंदुस्तानी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं वृंदावन शोध संस्थान के पूर्व अध्यक्ष हरि मोहन मालवीय का 91 वर्ष की आयु में आज देर रात 2:18 बजे निधन हो गया।

ज्ञात हो कि उनकी तबीयत कई दिनों से उम्र सम्बंधित दिक्कतों को लेकर खराब चल रही थी। वह लखनऊ में स्थित अपने पुत्र गौरव मालवीय के निवास पर विगत कुछ समय से रह रहे थे। वहां उम्र सम्बंधित दिक्कतों के साथ-साथ निमोनिया और श्वास सम्बंधी संक्रमण के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हरि मोहन मालवीय भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी के अभिन्न मित्र एवं उनके चुनाव प्रभारी थे। प्रयागराज के सबसे पुराने स्वयंसेवकों में से थे जिन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सदस्यता आजादी पूर्व ही ग्रहण कर ली थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ऊपर लगने वाले प्रतिबंध के तहत सन 1949 में जो संघ सत्याग्रह हुआ था उसमें तकरीबन 4 महीने नैनी केंद्रीय कारागार में बंद भी रहे। हरि मोहन मालवीय भारतीय जनता पार्टी की मासिक पत्रिका वर्तमान कमल ज्योति के कई वर्षों तक सम्पादक भी रह चुके हैं। वरिष्ठ समाजवादी नेता और भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सत्य प्रकाश मालवीय इनके पत्नी के भाई थे। उनकी शव यात्रा प्रयागराज स्थित पैतृक निवास 653 मालवीय नगर से आज दोपहर 2 बजे निकलेगी। प्रयागराज में मीरापुर स्थित ककरहा घाट पर दिन में 3 बजे शवदाह संस्कार होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top