नई दिल्ली, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।दिल्ली भाजपा के महामंत्री विष्णु मित्तल ने आज घोषणा की कि पार्टी के झुग्गी विस्तार अभियान के अंतर्गत दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता 15 दिसम्बर को झुग्गी क्लस्टरों में रात्रि प्रवास करेंगे।
दिल्ली में कल भाजपा कार्यकर्ता लगभग एक हजार झुग्गी क्लस्टरों में प्रवास करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक और निगम पार्षद भी प्रवास करेंगे।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा पूर्वी दिल्ली झिलमिल में, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम आराम बाग में, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता बादली में, सभी सांसद, विधायक, पार्षद अपने चुनाव क्षेत्र से जुड़ी झुग्गी बस्ती में 27 प्रमुख नेताओं के साथ प्रवास करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी