Delhi

आआपा और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने किया नामांकन

नामांकन दाखिल करने के दौरान कपिल मिश्रा, मनीष सिसोदिया, मंजिंदर सिरसा और सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन से एक दिन पहले कई बड़े प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र दाखिल किया। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येन्द्र जैन और भाजपा से कपिल मिश्रा, मंजिदर सिंह सिरसा तथा कांग्रेस से संदीप दीक्षित ने नामांकन दाखिल किया।

आआपा संयोजक अरविंद केजरीवाल के करीबी और दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज जंगपुरा विधानसभा सीट से नामांकनपत्र दाखिल किया। इस मौके पर सिसोदिया ने विश्वास जताया कि जंगपुरा के लोग भी उन्हें प्यार देंगे ताकि वे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास कार्यों में योगदान दे सकें।

दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके सत्येंद्र जैन ने भी आज शकूर बस्ती विधानसभा सीट से नामांकनपत्र दाखिल किया। सत्येंद्र जैन ने नामांकन से पूर्व गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, सरस्वती विहार, पीतमपुरा में अरदास की। दिल्ली सरकार में मंत्री एवं आआपा के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा सीट से नामांकनपत्र दाखिल किया। उन्होंने विश्वास जताया कि क्षेत्र में उनके विकास कार्यों को देखते हुए जनता उन्हें एक बार फिर काम करने का अवसर देगी। साथ ही जैन ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का भरोसा जताया। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी आज ग्रेटर कैलाश सीट से नामांकनपत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले आप उम्मीदवार ने कालकाजी मंदिर जाकर प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि कालका माई उनके गांव की इष्ट देवी हैं।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में

अपना नामांकनपत्र दाखिल किया। बुधवार को इस सीट से आआपा संयोजक अरविंद केजरीवाल और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने नामांकनपत्र दाखिल किया था। नामांकनपत्र दाखिल करने से पहले संदीप दीक्षित 24 अप्रैल रोड गए और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष से मुलाकात की।

भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने आज करावल नगर सीट से नामांकनपत्र दाखिल किया। कपिल मिश्रा ने नामांकनपत्र से पूर्व रोड शो किया और इस दौरान सांसद मनोज तिवारी उनके साथ रहे। उन्होंने भरोसा जातया कि 8 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी और सरकार बनाएगी। वहीं राजौरी गार्डन सीट से वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी नामांकनपत्र दाखिल किया। आम आदमी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए राजकुमार आनंद ने पटेल नगर विधानसभा सीट से नामांकनपत्र दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उनके साथ रहे। मेघवाल ने कहा कि लोगों उत्साह देखकर लगता है कि भाजपा चुनाव जरूर जीतेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना ने आज मोती नगर विधानसभा सीट से नामांकनपत्र दाखिल किया। इस दौरान सांसद बांसुरी स्वराज उनके साथ रहीं। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का उनपर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया और भरोसा जताया कि क्षेत्र की जनता उन्हें जिताएगी।

पैरोल पर बाहर आए दिल्ली दंगों के आरोपित ताहिर हुसैन ने भी आज मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से एआइएमआइएम के उम्मीदवार के रूप में नामांकनपत्र दाखिल किया। उन्हें कड़कड़डूमा कोर्ट से नामांकनपत्र दाखिल करने के लिए पैरोल मिली थी। सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत में नामांकनपत्र दाखिल किया। आरके पुरम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल शर्मा ने बाबा गंगनाथ मंदिर में जाकर प्रार्थना की और उसके बाद नामांकन पत्र दाखिल किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मीनाक्षी लेखी भी उनके साथ रहे। तिलक नगर से श्वेता साहनी ने नामांकनपत्र दाखिल किया है और इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर उनके साथ रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top