Bihar

वरिष्ठ पत्रकार पं.मदन मोहन तिवारी का निधन

पत्रकार मदन मोहन तिवारी का फाइल फोटो

पूर्वी चंपारण, 21 मई (Udaipur Kiran) ।

जिले के अरेराज अनुमंडल के वरिष्ठ पत्रकार पंडित मदन मोहन नाथ तिवारी के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

पहाड़पुर सहित कई प्रखंड के पत्रकारों ने शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके निधन को पत्रकारिता क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया है। शोकसभा में मौजूद पत्रकारों ने कहा कि पं. तिवारी न केवल एक कुशल पत्रकार के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए एक संवेदनशील व्यक्तित्व भी थे।

उन्होंने अपने लंबे पत्रकारिता जीवन में सदैव निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता की मिसाल पेश की। वे सत्य की आवाज बनने वाले पत्रकार थे। उनका विचार और कार्यशैली पत्रकारो को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। कई युवा पत्रकारों ने भी उन्हें अपना मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत बताया।

इस अवसर पर पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा ईश्वर से शोकसंतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य व संबल प्रदान करने की कामना की। पत्रकार रामबालक ठाकुर ने बताया कि उनके निधन से न केवल पत्रकारिता जगत को क्षति पहुंची है, बल्कि समाज ने भी एक सजग प्रहरी को खो दिया है।

उनके निधन पर पत्रकार चंद्रभूषण पांडेय, विनोद सिंह,सच्चिदानंद सत्यार्थी,संजय उपाध्याय,अमरेन्द्र कुमार,अजय सिंह,हिमांशु मिश्रा,अजीत तिवारी सनोज कुमार,बसंत कुमार नित्यानंद पाण्डेय सुरेन्द्र चौरसिया सहित बड़ी संख्या में पत्रकारो ने अपनी संवेदना प्रकट किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top