
पूर्वी चंपारण,05 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जनसुराज की नीतियों से प्रभावित हो कर जिले के वरीय पत्रकार बिनोद कुमार सिंह ने जनसुराज विचार मंच का दामन थाम लिया है। जनसुराज ने सिंह को पूर्वी चंपारण जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। जाहिर है, सिंह जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की नीतियों को बुद्धिजीवियों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
बुधवार को पटना स्थित जनसुराज के दफ्तर में विधिवत इस बाबत नियुक्ति पत्र जारी किया गया, जिसे सिंह की ओर से जिले के प्रसिद्ध अधिवक्ता, पटना हाई कोर्ट कुमार अमित ने प्राप्त किया। इधर ज्यों ही सिंह की नियुक्ति की खबर आई। जिले के जनसुराज के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
