HEADLINES

एसटीएफ के नींव के पत्थर रहे वरिष्ठ आईपीएस अजय राज शर्मा का निधन

वरिष्ठ आईपीएस अजय राज शर्मा

लखनऊ, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में एफटीएफ के नींव के पत्थर रहे वरिष्ठ आईपीएस अजय राज शर्मा का नोएडा में निधन हो गया। सन् 1966 बैच के आईपीएस अजय राज शर्मा लम्बे समय से बीमार थे। उनकी उम्र 80 वर्ष के ​करीब थी।

उत्तर प्रदेश में कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला के एंकाउंटर के लिए बनायी गयी एफटीएफ टीम को वरिष्ठ आईपीएस अजय राज का नेतृत्व मिला था। इसके अलावा प्रदेश के तमाम नामचीन डकैतों एवं अपराधियों का भी अजय राज के नेतृत्व में एंकाउंटर किया गया था।

उप्र के मिर्जापुर जनपद के मूल निवासी वरिष्ठ आईपीएस अजय राज शर्मा ने ग्रेजुएशन की शिक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ली थी और आईपीएस बनने के बाद उनके कार्यकाल को बेहतरीन कार्यकाल के रूप में जाना जाता है। आजकल अजय राज नये आईपीएस काे तकनीकी ज्ञान दिया करने थेे।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top