Uttar Pradesh

मालगाड़ी से टकराकर वरिष्ठ गुड्स गार्ड की मौत

गॉर्ड का फाइल फोटो

— जखौरा स्टेशन के समीप मालगाड़ी स्टेबल के दौरान हुआ हादसा

झांसी, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । सोमवार की शाम मंडल के जखौरा रेलवे स्टेशन पर एक हादसे में सीनियर गुड्स गार्ड देवेंद्र कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब गार्ड मालगाड़ी को स्टेबल कर हैण्ड ब्रेक कसते समय थ्रू जा रही पायथन मालगाड़ी से टकरा कर मौत का शिकार हो गया।

ट्रेन मैनेजर (गार्ड) देवेंद्र कुमार सोमवार को झांसी से मालगाड़ी लेकर निकले थे। सूत्रों की मानें तो सामान्यतः रेल कर्मचारियों की ड्यूटी 8 घंटे की होती है, लेकिन देवेंद्र कुमार 10 घंटे से लगातार काम कर रहे थे। इसको देखते हुए मालगाड़ी को जखौरा स्टेशन पर स्टेबल किया जाना था, किंतु खेदजनक यह रहा कि उक्त मालगाड़ी को स्टेबल करते समय उनकी मदद के लिए स्टेशन पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। इसके कारण देवेंद्र कुमार संरक्षा विहीन घटना के शिकार होकर जान गंवा बैठे।

इस मामले में घटना स्थल से गार्ड का पार्थिव शरीर को उठा कर महाकाल एक्सप्रेस से झांसी लाकर मंडलीय रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ट्रेन मैनेजर व कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि पहुंच गए। इसके अलावा एडीआरएम व सीनियर डीओएम भी अन्य अधिकारियों के साथ पहुंच गए। अस्पताल में विधिक कार्रवाई की गई है। इस घटना से देवेंद्र के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इस सम्बंध में उत्तर मध्य रेलवे पर जारी शुद्धि पत्र 79 का विरोध उमरे कर्मचारी संघ एवं आल इंडिया गार्ड काउंसिल ने सभी स्तर पर करते हुए रेल प्रशासन को ज्ञापन भी भेजे हैं। उक्त दोनों संगठन ने रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए संयुक्त प्रक्रिया 13 नवम्बर 24 को अक्षरशः लागू करने की मांग की गई है।

इस दु:खद घटना के कारण उमरे कर्मचारी संघ सहित पूरे देश के ट्रेन मैनेजर संवर्ग में भयंकर रोष व्याप्त है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्स एप, एक्स पर इस घटना की खबर फैलते ही रेल प्रशासन को कठघरे में खड़ा करने के संदेशों की बाढ़ सी आई है।

स्थानीय कर्मचारियों ने भी रेलवे प्रशासन से इस मामले में जांच और कर्मचारियों के लिए उचित कार्य समय सुनिश्चित करने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top