-कांग्रेस 24 दिसंबर को प्रदेश के सभी जनपदों में बाबा साहब आम्बेडकर सम्मान मार्च निकालेगीलखनऊ, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ससंद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डाॅ. आम्बेडकर पर की गयी टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया और उनका त्यागपत्र मांगा। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सांसद, उप नेता राज्य सभा प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेेस नेता सलमान खुर्शीद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा, सांसद राकेश राठौर ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमरराव अम्बेड़कर पर आपत्तिजनक और असम्मानजनक टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कड़े विरोध के क्रम में उनसे इस्तीफे की मांग करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा बाबा साहब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर का अपमान करना उनकी संविधान विरोधी सोच को उजागर करता है, जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। हम कांग्रेस जन उनकी संविधान विरोधी सोच एवं दलितों के प्रति उनके अनादर के भाव को आम जनमनास के बीच उजागर करेंगे। इसके लिए अपनी भविष्य की रूपरेखा को अंतिम रूप में बेलगाम कर्नाटक में होने वाली बैठक में देंगे।
प्रमोद तिवारी ने कहा है कि ‘‘इण्डिया गठबन्धन’’ कहता था कि भारतीय जनतापार्टी में बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के प्रति श्रद्धा और आदर नहीं है और इसीलिये भारतीय संविधान लागू होने पर भा.ज.पा. ने उसकी प्रतियां जलाई थी। हमने देश की महान जनता को आगाह किया था कि ‘‘दो तिहाई बहुमत’’ आने पर भा.ज.पा. संविधान बदल देगी और दलितों तथा पिछड़ों का आरक्षण बदल देगी।वरिष्ठ कांग्रेस नेता सांसद किशारी लाल शर्मा ने उक्त वक्ताओं का समर्थन करते हुए बताया कि मैं संसद में मौजूद था और यह मेरा आंखों देखा दृश्य है कि प्रदर्शन के दौरान भाजपा के लोगों द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत धक्का-मुक्की की गई। प्रदर्शन कर रहे भाजपा सांसदों के हाथों में प्लेकार्ड ही नहीं थे। उसमें षड़यंत्र के तहत बांस की डंन्डी भी लगी हुई थी।
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने कहा कि हम बाबा साहब और संविधान का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे। हम तत्काल उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। हम भाजपा के इस कृत्य के लिए वृहद स्तर पर इसका विराध करेंगे। इसी क्रम में कल 24 दिसंबर को प्रदेश के सभी जनपदों में बाबा साहब आम्बेडकर सम्मान मार्च का आयोजन करेंगे एवं गांवों में चौपालों के माध्यम से भाजपा की दलित विरोधी सोच को उजागर करेंगे।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय