Uttrakhand

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने 27वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

वरिष्ठ नागरिकों को क्षेत्रीय विधायक सम्मानित करते हुए

-क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद ने गणमान्यों को‌ किया सम्मानित

ऋषिकेश, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने बुधवार को 27वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और नगर के गणमान्य व्यक्तियाें को सम्मानित किया।

दून रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्हाेंने स्वर्गीय परमात्मा रामजादा की पुत्री साधना गुप्ता, स्व. एससी जैन के पुत्र शैलेन्द्र जैन, स्व. सीएस शर्मा के पुत्र अजय शर्मा, स्व. कमल नारायण मिश्र के पुत्र ललित मोहन मिश्र, मेधावी छात्र कुशाग्र सैन, हरीश बिजल्वाण, अनाहिता दुबे, यूपीएससी में 38वीं रैंक प्राप्त करने वाली नीति अग्रवाल, कृष्ण अवतार, मदन प्रियंका कोहली और नूतन अग्रवाल को सम्मानित किया।

अग्रवाल ने अपने संबाेधन में कहा कि घरों में बुजुर्गों की उपस्थिति से घर की रौनक बढ़ती है और उनके अनुभव से परिवार के सदस्याें काे सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के कार्याें की सराहना की और संगठन काे भविष्य में भी जनकल्याण और बुजुर्गों के हित में इसी तरह कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर संस्कृत शिक्षा एकेडमी के निदेशक शिव प्रसाद खाली, डॉ. मीनाक्षी धर, संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, सचिव नरेश गर्ग, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, कृष्ण कुमार सिंघल, महेंद्र सिंह, ललित मोहन मिश्रा, एसपी अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top