कठुआ 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला विकास आयुक्त कठुआ राकेश मिन्हास के दिशा निर्देश अनुसार जिला चिकित्सा अधिकारी कठुआ डा. विजय रैना के मार्गदर्शन व ब्लाक चिकित्सा अधिकारी हीरानगर डा. स्वामी सरण अंजल के नेतृत्व में हीरानगर ब्लॉक नोडल ऑफिसर डा. गुरू शर्मा की निगरानी में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना के अंतर्गत छन्न अरोड़ियां में वय वंदना पंजीकरण शिविर का आयोजन किया ।
डा. गुरू ने बताया कि आयुष्मान योजना में पहले से ही लोग निःशुल्क चिकित्सा लाभ ले रहे हैं परन्तु केंद्र सरकार व केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बुजुर्गों के प्रति विशेष रूप से सम्मान देते हुए 70 वर्ष के हर बुजुर्ग के लिए परिवार के सालाना 5 लाख निःशुल्क चिकित्सा लाभ के साथ साथ हर बुजुर्ग के निजी चिकित्सा लाभ के लिए भी अलग से 5 लाख आयुष्मान योजना के अन्तर्गत लाभ देना सुनिश्चित किया है जिसके लिए 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए वय वंदना योजना के अंतर्गत पंजीकरण शुरू किया गया है।
डा. गुरु ने बताया कि पूरे हीरानगर मैडीकल ब्लाक में उप जिला अस्पताल हीरानगर व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन पंजीकरण किया जा रहा है व विशेष शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं जिसके लिए सभी बुजुर्गों से अनुरोध है कि राशन कार्ड, आधार कार्ड व आधार से लिंक हुए फोन के साथ वह हीरानगर अस्पताल, अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र नाग नगर कठुआ व सावन चक्क व अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर वय वंदना आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकृत होकर आयुष्मान योजना के अन्तर्गत निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाएँ ।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया