CRIME

कार्यालय उप पंजीयक का वरिष्ठ सहायक एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कार्यालय उप पंजीयक का वरिष्ठ सहायक एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टोंक टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय उप पंजीयक टोंक के वरिष्ठ सहायक विजेन्द्र कुमार मीना को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित वरिष्ठ सहायक यह रिश्वत भारतीय मुद्रांक विक्रेता लाइसेंस नवीनीकरण करवाने की एवज में मांगी थी। फिलहाल एसीबी की टीम की ओर से पूछताछ की जा रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की टोंक टीम को पीड़ित ने शिकायत दी कि उसके भारतीय मुद्रांक विक्रेता लाईसेन्स नवीनीकरण करवाने की एवज में दो हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर मांग सत्यापन के दौरान आरोपित की ओर से डेढ़ हजार रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ। साथ ही सत्यापन के दौरान पीड़ित से पांच सौ रुपये प्राप्त किये तथा शेष राशि के एक हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top