Bihar

संविधान की रक्षा व अम्बेडकर के सम्मान विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित

विचार गोष्ठी

सहरसा, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के मेंनहा गांव में जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के बैनर तले संविधान की रक्षा व अम्बेडकर के सम्मान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया।

प्रंखड अध्यक्ष महावीर राम की अध्यक्षता एवं इंटक अध्यक्ष सत्य नारायण चौपाल के संचालन में हुए गोष्ठी को संबोधित कर पार्टी के वरिष्ठ नेता एआईसीसी सदस्य डॉ तारानंद सादा गांधी ,नेहरू,अम्बेडकर जैसे महापुरुषों का भाजपा द्वारा किए जा रहे नित्य अपमान की तीव्र भर्त्सना की।

उन्होंने कहा कि महापुरुषों के सम्मान एवं संविधान की रक्षा हेतु कांग्रेस सब कुछ कुर्बान कर सकती है।डॉ सादा ने कहा कि आधुनिक भारत की नींव नेहरू जी ने रखी। उनके ही विजन का परिणाम आज का भारत है।‌गांधी व नेहरू जैसे महापुरुषों ने ही भारत की एकता अखंडता,धर्म निरपेक्षता, आपसी बंधुत्व,प्रेम भाईचारा के साथ भेदभाव रहित विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से संविधान के प्रारूप समिति में सदस्य बनाया गया ।

बाबा साहेब को प्रारूप समिति का अध्यक्ष ।उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने न केवल दलितों के लिए बल्कि असमान सामाजिक व्यवस्था और शोषित वर्ग के लिए भी मानवाधिकारों के लिए एक योद्धा के रूप में काम किया। जिसमें मजदूर, किसान और महिलाएं शामिल थीं। प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने संविधान को इस तरह से डिजाइन किया कि कानून के सामने सभी नागरिक समान हों। पूरे देश के लिए उनकी विचारधारा शिक्षित बनो, संगठित रहो और आंदोलन करो थी। भाजपा गोडसे के विचारों से ओत-प्रोत है।इसका प्रमाण है आजादी के 75 वर्ष बाद भी रघुपति राघव राजा राम ईश्वर अल्लाह तेरो नाम से परहेज़ हैं । संविधान के सोच के विपरित नफरत फैला रहे सांवैधानिक संस्थान पर आरएसएस व उनसे जुड़ी अनुषांगिक संस्था का कब्जा हो रहा है।जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने इस मौके पर कांग्रेसियों ने संकल्प लिया कि महापुरुषों का अपमान व संविधान के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सड़क से संसद तक के आंदोलन में साथ खड़े रहेगें ।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top