HimachalPradesh

सीयू में स्व. सुनील उपाध्याय की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

सीयू में आयोजित संगोष्ठी में मौजूद प्रतिभागी।

धर्मशाला, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश की शोध समिति द्वारा वीरवार को स्व. सुनील उपाध्याय की जयंती के अवसर पर “पूर्ण विकसित भारत का अधिष्ठान पंच परिवर्तन” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार, (अकादमिक अधिष्ठाता) रहे जिन्होंने उन्होंने इस मौके पर स्व. सुनील उपाध्याय के कार्यों और समाज में उनके योगदान पर विशेष जोर दिया। मुख्य वक्ता डॉ. उदय भान सिंह (सह-आचार्य, दीन दयाल उपाध्याय अध्ययन केंद्र) ने “पंच परिवर्तन” विषय पर व्याख्यान दिया और इसके महत्व को स्पष्ट किया। इस अवसर पर स्व. सुनील उपाध्याय के जीवन पर आधारित एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों को उनके विचारों और योगदान से अवगत कराया।

कार्यक्रम में प्रो. सूर्य रश्मि रावत, प्रो. सुनील, डॉ. ललित मोहन, डॉ. हरीश गौतम, डॉ. प्रिया शर्मा, डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. मलकीयत सिंह एवं डॉ. चंद्रकांत भी उपस्थित रहे।

सेमिनार में विश्वविद्यालय के छात्र, शोधार्थी एवं शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विचार-विमर्श किया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top