Bihar

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से संगोष्ठी का आयोजन

अररिया फ़ोटो:संगोष्ठी का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन

अररिया, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेयी की सौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर टाउन हॉल अररिया में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अरविंद कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश कुमार पाठक, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गोविंद कुमार, सीडीपीओ जोकीहाट राजा अहमद खान सहित उपस्थित पदाधिकारी एवं अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अतिथियों ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

संगोष्ठी में चार प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसमें महिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. वासुकी नाथ झा, एमजीएस हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य बसंत कुमार राय, संवदिया पत्रिका के संपादक मांगन मिश्रा एवं फारबिसगंज के शिक्षाविद हर्ष नारायण दास शामिल थे।

संगोष्ठी में दर्शक वर्ग से भी कुछ वक्ताओं ने अटल जी पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इनमें गर्ल्स हाई स्कूल अररिया के प्रधानाध्यापक डॉ. योगेश झा, संतोष कुमार ठाकुर,आफताब, आदि शामिल थे। इस संगोष्ठी ने अटल जी के विचारों और योगदानों को याद करते हुए समाज में उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन मुशीर आलम ने किया। मौके पर आकाश राज, दानिश रजा,लोक गायक अमर आनंद,विवेक कुमार, शिक्षाविद, समाजसेवी सहित अररिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षक और टोला सेवक भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top