हुगली, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एसएफ मानव अधिकार फाउंडेशन के तरफ से शेवड़ाफूली के एसीएम रोड़ स्थित हरिधाम में मंगलवार शाम एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर संस्था की अध्यक्ष फरीदा खातून, महासचिव सौरव गोपाल मुखर्जी, टाउन प्रेसीडेंट सुजाता देबनाथ, राज्य कमेटी सदस्य संजीब अदक, हुगली जिला सचिव रीता दे विश्वास, अधिवक्ता प्रदीप्त सेन, अधिवक्ता एंड कानूनी सलाहकार मेघ श्याम गिरी, कानूनी सलाहकार फरहानाज़ क़ुरैशी, क़ानूनी सलाहकार हरिनारायण शुक्ला, साबिर अली समेत संस्था के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मानव अधिकार के विषय में जानकारी दी गई।
किस तरह से आज मानव अधिकारों का हनन हो रहा है यह बताया गया और मानव अधिकारों की रक्षा कैसे की जा सकती है। इस दिन संस्था के सदस्यों को उनका पहचान पत्र प्रदान किया गया। गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया उन्हें उतरी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
अधिवक्ता प्रदीप्त सेन ने कहा कि संस्था समय समय पर गरीब, पिछड़े प्रताड़ित लोगों की कानूनी व आर्थिक मदद करती है। मानव अधिकारों की रक्षा करने के लिए लड़ाई लड़ती है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय