मुरादाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मैदान में यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप शुक्रवार को भी जारी रही। आज गोरखपुर बनाम मेरठ की टक्कर में गोरखपुर की टीम 4-1 से विजेता रही। आगरा और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने आगरा की टीम को 4-0 से मात दी। अब यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप के फाइनल के लिए शनिवार को गोरखपुर बनाम बरेली और वाराणसी-ए बनाम कानपुर के बीच जंग होगी।
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कैंपस में यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप लेफ्टिनेंट कर्नल आनन्द शर्मा की देखरेख में हो रही है। चैंपियनशिप में 11 टीमें भाग ले रही हैं। आगरा और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने आगरा की टीम को 4-0 से मात दी। गोरखपुर की ओर से कप्तान आनन्द कुमार ने 13वें और 23वें मिनट में दो गोल दागे, जबकि 06वें मिनट में मो. हसन और 60वें मिनट में देवांश थापा ने एक-एक गोल करके टीम को जीत दिलाई। गोरखपुर बनाम मेरठ के मुकाबले में मेरठ की टीम ने टॉस जीता। मेरठ की ओर से एकमात्र गोल 59वें मिनट में प्रियांशु बिष्ट ने किया। मेरठ की ओर से आशीष बतौर कप्तान और अमन कश्यप गोल कीपर की भूमिका में नज़र आए। लखनऊ की टीम के कप्तान अक्षय प्रताप सिंह ने टॉस जीता। गोल कीपर की भूमिका भी निभाई। लखनऊ की ओर से दक्ष चड्ढा ने दूसरे और 50वें मिनट, अंश पटवा ने पांचवें और छठवें मिनट पर दो-दो गोल किए।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल