

फिरोजाबाद, 05 मई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी का जनपद में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए किया जा रहा प्रयास रंग ला रहा है। फिरोजाबाद के नौ विकास खण्डों के 1025 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि (सी0आई0एफ0) धनराशि 15 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपए प्राप्ति हुई है।
जिलाधिकारी रमेश रंजन के प्रयासों के परिणाम स्वरुप उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद फिरोजाबाद के 9 विकास खण्डों के 1025 स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक निवेश निधि सी0आई0एफ0 की धनराशि 15,37,50,000 रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है। इस धनराशि से ग्रामीण क्षेत्रों की समूहों से आच्छादित महिलाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और जिलाधिकारी के नेतृत्व में यह प्रयास किया जा रहा है कि महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें। जिलाधिकारी का यह निरंतर प्रयास है कि समूह की महिलाओं को अपने उत्पादों को बनाने में आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। समूह की महिलाओं द्वारा कांच की चूड़ियां, कांच के कंगन, कांच के खिलौने, कांच की मूर्तियां आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा इनके द्वारा गोवंश के गोबर से दीपक, मूर्तियां, माला आदि बनाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं समूहों से जुड़ें, जिससे उनकी आत्मनिर्भरता तो बढ़े ही, साथ ही वह अपने परिवार के लिए एक मजबूत स्तंभ भी बन सकें।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
