Uttrakhand

पुलिस लाइन में  आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयाेजन

प्रशिक्षण के दौरान आत्मरक्षा के गुर सिखती महिलाएं

हरिद्वार, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । एडीजी वी. मुरगेशन के निर्देश एवं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के मार्गदर्शन में आज पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय हॉल में एक दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सीओ नोडल अधिकारी महिला सुरक्षा जूही मनराल की अध्यक्षता में आयोजित किए गए प्रशिक्षण शिविर में सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षकों ने आत्मरक्षा की बुनियादी टेक्निक्स बताते हुए अभ्यास का डेमो दिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों, पुलिस परिवार की महिलाओं, पीएसएस की छात्राओं आदि को अभ्यास कराया।

इसके अतिरिक्त जनपद में बढते ड्रग्स के प्रचलन व साईबर अपराधों की रोकथाम के लिए साईबर सैल व एएनटीएफ टीम द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए जानकारी दी गयी। बताया कि साईबर के माध्यम से अपराध कैसे हो सकता है और उसकी रोकथाम कैसे की जाती है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रभारी महिला हेल्पलाइन उनि अनिता शर्मा, उपनिरीक्षक नीलम, पीएमएस पुलिस लाइन की प्रधानाचार्य ममता तोमर, हे.का. सुनील, हे.का. योगेश कैंथोला, हे.का. नीरज, का. पंकज रावत, म.का. आंचल मनवाल, म.का. रूपा व म.का. दीपा म.का. शोभा व म.का. रितू व जनपद के समस्त थानों की महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top