Chhattisgarh

उत्कर्ष योजना अंतर्गत चयन परीक्षा अब 30 मार्च को

बलरामपुर जिले में रविवार को साक्षरता और संख्यात्मकता ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च रविवार को आयोजित की जाएगी।

बलरामपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी ने आज शुक्रवार को जानकारी दी है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत नए सत्र में कक्षा 06 वीं प्रवेश के लिए 23 मार्च को दोपहर 12 बजे से परीक्षा आयोजित होने वाली थी। जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है। उक्त चयन परीक्षा अब 30 मार्च दोपहर 12 बजे से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भेलवाडीह में आयोजित की जायेगी। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 25 मार्च से विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top