Sports

साई सेंटर धर्मशाला में वॉलीबॉल के लिए चयन प्रक्रिया शुरू

धर्मशाला, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला में वालीबॉल के लिए चयन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन ही सेंटर में 92 के करीब महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके साथ ही आगामी दो दिनों तक विभिन्न चरणों में परीक्षाएं चलेंगी, साथ ही नए खिलाड़ी भी ट्रायल में भाग लेने के लिए पहुंच सकते हैं। ट्रायल प्रक्रिया के तीन दिनों तक जारी रहने के बाद साई चंडीगढ़ को समस्त रिपोर्ट भेजी जाएगी। जिसके आधार पर साई की ओर से ही फाईनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

एनसीओई खेल प्रतिभावान लड़कियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने में सक्षम बनाने हेतू अंतर्राष्ट्रीय मानक और वैज्ञानिक प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इस केंद्र ने अरुणा तोमर, (वॉलीबॉल), रंजीता (कबड्डी), पूजा ठाकुर (कबड्डी), चंपा (वॉलीबॉल), आशु (वॉलीबॉल), शिल्पा (वॉलीबॉल), कविता ठाकुर (कबड्डी), मनीषा निराला (वॉलीबॉल), पुष्पा राणा (कबड्डी), ज्योति (कबड्डी) जैसे कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार किए हैं। उधर, एनसीओई के प्रभारी राकेश जस्सल ने बताया कि वालीबाल में खिलाड़ियों के चयन को ट्रायल प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, इसके आधार पर साई की ओर से ही फाईनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top