Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय रस्साकशी टीम का चयन

उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय रस्सकशी टीम के चयन के लिए प्रतिभाग करतीं खिलाड़ी।

– चयनित टीमें आगरा में 6 अगस्त से 8 अगस्त के मध्य होने वाली राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी

– जिला रस्साकसी संघ के सचिव शाहवेज अली ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली रोड स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल में रविवार को जिला रस्साकशी संघ के द्वारा उत्तर प्रदेश रस्साकशी संघ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश रस्सकाशी टीम का चयन किया गया, जिसमे जनपद की 10 से अधिक टीमों के 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें अंडर 13 आयु वर्ग, अंडर 15 आयु वर्ग, अंडर 17 आयु वर्ष एवं अंडर 19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग टीम का चयन हुआ।

जिला रस्साकसी संघ के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि चयनित टीमें आगरा में 6 अगस्त 2024 से 8 अगस्त 2024 के मध्य खेले जाने वाली राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ माडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सऊद आलम व प्रधानाचार्य शकील अहमद द्वारा किया गया। चयनकर्ता के रूप में उत्तर प्रदेश रस्सकाशी संघ के सचिव एनके चक्रवर्ती व संयुक्त सचिव संजय कुमार उपास्थित रहे।

टीम चयन

अंडर 13 आयु बालक वर्ग में : दैविक राज, आरुष सक्सेना, सरस चौहान, यशवीर यादव, धैर्य उपाध्याय, अर्णव सिंह, शिवांग रहेजा, आमिर, अदनान, उत्कर्ष का चयन हुआ।

इस प्रकार रहा टीम चयन –

अंडर 15 आयु बालक वर्ग में : अंकुश, ओवैस, दिग्विजय, हर्ष पाल, शाहनवाज़, तन्मय, अखिलेश, पार्थ, आदित्य का चयन हुआ।

अंडर 19 बालक में : देव, बिलाल, समीर, अनस, शयान खान, ज़ैद, सक्षम, आर्यन, लक्की, युधिस्ठिर, मयंक का चयन हुआ।

अंडर 15 बालिका वर्ग में : दिवा वर्ष्णेय, एलिना वर्मा, खुशबू, संजना, श्रृद्धा का चयन हुआ।

अंडर 19 बालिका वर्ग में : शुभांगी चौधरी, अमीशी, अलंकृति, आशी अग्रवाल, फियोना अग्रवाल, स्रस्ति सक्सेना, हिमांशी चौधरी, मानवी सैनी का चयन हुआ।

इस अवसर पर जिला रस्साकसी संघ के पदाधिकारी सहित निहाल, सुशील कुमार, कामरान कैसर, रमेश कुमार, जाया रानी, शोभित भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top