HimachalPradesh

चयन आयोग ने घोषित किए चार पोस्ट कोड्स परीक्षाओं के परिणाम 

शिमला, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भर्ती परिक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग एचपीआरसीए ने मंगलवार को चार अलग-अलग पोस्ट कोड्स की लिखित परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए।

आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि लैब असिस्टेंट पोस्ट कोड 961 के एक पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में चार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 18 नवंबर को सुबह 10 बजे आयोग के कार्यालय में होगी।

डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड 966 के एक पद के लिए हुई लिखित परीक्षा में पांच उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी 18 नवंबर को होगी।

सचिव ने बताया कि डिस्पेंसर पोस्ट कोड 967 के 11 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में 33 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी डॉक्यूमंेट वेरिफिकेशन 16 नवंबर को होगी।

मत्स्य अधिकारी पोस्ट कोड 978 के दो पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 8 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनकी डॉक्यूटमेंट वेरिफिकेशन 18 नवंबर को निर्धारित की गई है।

डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि सभी परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top