Bihar

रक्सौल के आकाश डाक्यूमेंट्री फिल्ममेकिंग कोर्स के लिए हुए चयनित 

माता पिता और परिजनो के बीच आकाश सर्राफ

पूर्वी चंपारण, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट अरूणाचल प्रदेश के द्वारा संचालित डाक्यूमेंट्री फिल्ममेकिंग कोर्स में रक्सौल के आकाश सर्राफ चयनित हुए है।

पूरे देश में इस पाठ्यक्रम के लिए चयनित 9 प्रतिभागियों में रक्सौल के आकाश सर्राफ का चयन हुआ है। आकाश सर्राफ रक्सौल के वरिष्ठ समाजसेवी सह लायंस क्लब के सचिव विमल सर्राफ के पुत्र है।

उल्लेखनीय है,कि एटीआई ईटानगर (अरूणाचल प्रदेश) स्थित इस संस्थान से देश के कई नामी निदेशक निकले है। जिसमें अदुर गोपालकृष्णनन, संजय लीला भंसाली, विधु बिनोद चोपड़ा, श्रीराम राघवण, डेविड धवन, कुंदन साह, राज कुमार राव, मिथुन चक्रवती आदि शामिल है।

फिल्म मेकिंग के लिए प्रतिष्ठित संस्थान में कड़ी प्रतिस्पर्धा और अपनी मेहनत के बल पर मुकाम हासिल करने वाले आकाश सर्राफ की इस सफलता से उनके परिवार ही, नहीं बल्कि पूरे रक्सौल शहर के लोगों में हर्ष व्याप्त है। बेटे की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए विमल सर्राफ ने कहा कि प्लस टू की तक पढ़ाई स्थानीय स्तर पर पूरा करने के बाद आकाश सर्राफ ने हंसराज कॉलेज दिल्ली से अर्थशास्त्र प्रतिष्ठा विषय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। आकाश सर्राफ को बचपन से ही थियेटर का शौक था।

आकाश सर्राफ की मां पूनम सर्राफ, बहन आकांक्षा सर्राफ, भाई अनमोल सर्राफ, भाभी रूचिका हिसारिया आदि ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगे आकाश इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग में अपनी प्रतिभा के बल पर देश भर में अपना और परिवार का सम्मान बढायेगे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top