उज्जैन, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती-2023 के रोस्टर में पद वृद्धि की मांग को लेकर प्रदेश के 600 से अधिक अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन के बाहर दण्डवत होकर बाबा महाकाल से प्रार्थना की। यह प्रदर्शन वेटिंग शिक्षक संघ वर्ग-1 के बेनरतले किया गया। महिलाओं ने यह दण्डवत यात्रा रेलवे स्टेशन से प्रारंभ हुई। इनका प्रदर्शन शहर में दो दिन और चलेगा।
प्रदेश में शिक्षक भर्ती वर्ग-1 की चयन/पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले अभ्यर्थी प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हे नौकरी दी जाए। इसी मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से महिला/पुरूष अभ्यर्थी उज्जैन आए। पहले दिन शुक्रवार को इनकी दण्डवत यात्रा महाकाल मंदिर तक रही। शनिवार को शिप्रा नदी तट पर जल सत्याग्रह करेंगे और रविवार को घण्टाघर चौक पर प्रदर्शन करेंगे,ऐसा चर्चा में रेलवे स्टेशन पर इन्होने बताया। चर्चा में इनका कहना था कि ये एक वर्ष से लगातार यह मांग कर रहे हैं। इसके लिए दिल्ली ओर भोपाल में प्रदर्शन कर चुके हैं। अब मुख्यमंत्री के अपने शहर में मांग पूरी होने की आस लेकर आए हैं। वे कब तक प्रतीक्षा सूची में रहेंगे,यह प्रश्न भी शासन से कर रहे हैं। चर्चा में अभ्यर्थियों का आरोप था कि सरकार 58 हजार पदों को रिक्त बता रही है। यदि यह बात सही है तो उन्हे पोस्टिंग क्यों नहीं दी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल