
सीहोर, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । शासन के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया है, जो 05 मई तक चलेगा। इसी क्रम में सीहोर जिले में शनिवार से समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन प्रारंभ हो गया है। श्यामपुर तहसील के झरखेड़ा स्थित उपार्जन केंद्र में किसान धर्मेंद्र विश्वकर्मा से गेहूं की खरीदी कर उपार्जन कार्य का शुभारंभ किया गया। धर्मेंद्र विश्वकर्मा मध्य प्रदेश के पहले किसान हैं, जिनसे इस उपार्जन सीजन में गेहूं खरीदी का शुभारंभ हुआ। किसान विश्वकर्मा ने 30 क्विंटल गेहूं का विक्रय किया है तथा उन्हें 78,000 रुपये का भुगतान उनके खाते में कर दिया गया है।
उपार्जन केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
कलेक्टर बालागुरू के ने संबंधित अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों पर छाया, पानी, बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार कृषकों से गेहूं उपार्जन का कार्य सप्ताह में 05 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) प्रात 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक किया जाएगा तथा कृषक तौल पर्ची शाम 06 बजे तक जारी की जाएगी। इसके साथ ही किसानों से एफएक्यू नॉर्म्स अनुसार ही गेहूं का उपार्जन किया जाएगा।
शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति अनुसार सभी पंजीकृत किसान एफएक्यू गुणवत्ता की गेहूं ही उपार्जन केन्द्रों पर लेकर आयें। किसानों को अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुकिंग कर बुकिंग दिनांक से आगामी 07 दिवसों के भीतर फसल विक्रय कर ऑनलाईन (पक्का) बिल बनवाना आवश्यक है, बिल की तारीख निकलने के बाद पोर्टल पर बिल नहीं बनेगा। जिन किसानों के ऑनलाइन स्लॉट बुक होंगे सिर्फ उन्ही किसानों से फसल की खरीदी की जायेगी। उपार्जन केन्द्र पर प्रत्येक वारदाने में निर्धारित मात्रा (गेहूं 50 किलो+नवीन जूट बारदाना वजन 580 ग्राम) अनुसार गेहूं की तौल की जाएगी। किसान द्वारा बेची गई फसल का भुगतान किसान के आधार से लिंक बैंक खाते में किया जाएगा इसलिए किसान अपने आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर को लिंक कराकर अपडेट रखें। उल्लेखनीय है कि गेंहू उपार्जन के साथ-साथ गेंहू के पंजीयन की प्रक्रिया भी 31 मार्च तक जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
