सीहोर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह तथा भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने शुक्रवार को सीहोर में 127 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एनआईएमएचआर) के नवनिर्मित एडमिन एवं शैक्षणिक ब्लॉक, छात्रावास ब्लॉक और स्टूडियो अपार्टमेंट भवनों लोकार्पण किया। उन्होंने संस्थान के नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया।
दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही सरकारः डॉ वीरेंद्र कुमार
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए देश के केंद्र में यह राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान स्थापित किया गया। यह दर्शाता है कि सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ ही दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान 127 करोड़ रुपये लागत के साथ 25 एकड़ भूमि पर स्थापित किया गया है। संस्थान में चार ब्लॉक हैं जिसमें सर्विस ब्लॉक, एडमिन एवं शैक्षणिक ब्लॉक, छात्रावास ब्लॉक और स्टूडियो अपार्टमेंट शामिल है। संस्थान के स्थायी परिसर में क्रॉस डिसेबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (सीडीईआईसी) भी स्थापित किया गया है जो शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। संस्थान में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र (पीएमडीके) भी स्थापित किया गया है, जहां दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायता के लिए उपकरण वितरित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने दिव्यांगजनों को न केवल सशक्त बनाने के लिए बल्कि दिव्य कला मेलों के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने संस्थान को मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के क्षेत्र में प्रगति करते हुए बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। दिव्यांगजनों की भागीदारी प्रत्येक क्षेत्र में सुनिश्चित हो सके इस दृष्टिकोण के साथ सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है, जो उनके सशक्तिकरण में महती भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम के पश्चात केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए।
एनआईएमएचआर से जिले के साथ ही देशभर के दिव्यांगजनों को लाभ होगाः राजस्व मंत्री वर्मा
कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि सीहोर जिले इस राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान के स्थापित हो जाने से सिर्फ सीहोर के दिव्यांगजनों को ही नही बल्कि देशभर से आने वाले दिव्यांगजनों को सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का वर्चस्व अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है। सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को मुख्य धारा में लाने के लिए अनेकों योजनाए चलाई जा रही है, जो दिव्यांगजनों को सशक्त बना रही हैं।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान की स्थापना दिव्यांगजनों के पुनर्वास एवं उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार की एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के भवनों को पूरी तरह से दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल एवं सुलभ बनाया गया है। यह संस्थान दिव्यांगजनों के पुनर्वास के क्षेत्र निरंतर कार्य कर अनेक उपलब्धियां प्राप्त करेगा।
(Udaipur Kiran) तोमर