Madhya Pradesh

सीहोरः कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर होगी शिव महापुराण कथा, कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

– कथा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीहोर, 5 फरवरी (Udaipur Kiran) । आगामी 25 फरवरी से कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस कथा के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने बुधवार को कथा स्थल के आसपास के स्थानों तथा मार्गों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने व्यवस्था के लिए पर्याप्त अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए उन्हें समय पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँच कर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को भली-भांति समझने के निर्देश दिए।

कलेक्टर बालागुरू के ने कथा के दौरान बेहतर इंतजाम करने एवं लोगों की सुरक्षा के साथ ही नेशनल हाईवे पर आवागमन सुगम बनाए रखने के लिए मार्ग परिवर्तित करने तथा वैकल्पिक मार्ग के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कथा के दौरान पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, हेल्थ कैम्प, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, कन्ट्रोल रूम, सहायता केंद्र, मार्ग मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग, एसडीएम तन्मय वर्मा, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत, सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

पर्याप्त पेयजल, सुरक्षित बिजली व्यवस्था एवं स्वच्छता संबंधी निर्देश

कलेक्टर ने कुबेरेश्वर धाम परिसर तथा आसपास यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि विद्युत लाइन, केबल तथा पोल कहीं से क्षतिग्रस्त न हों तथा विद्युत विभाग की टीम को एक्टिव मोड पर रखा जाए। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम स्थल पर बिजली के कनेक्शन अलग, सुरक्षित तथा नो मेन जोन की व्यवस्था के साथ ही विद्युत कर्मचारियों की 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। आयोजन स्थल तथा आसपास भीड़ अत्याधिक होने पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए अस्थाई चलित शौचालयों की व्यवस्था तथा आयोजन स्थल पर पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्थाई शौचालयों एवं कचरा ढ़ोने वाले वाहनों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल की व्यवस्था के लिए पीएचई, जनपद पंचायत त‍था नगर पालिका को समन्वय स्थापित कर आयोजन स्थल पर पर्याप्त संख्या में प्याउ टोंटी युक्त नल कनेक्शन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

यातायात के सुगम संचालन संबंधी निर्देश

कलेक्टर बालागुरू के. ने आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की अत्यंत भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए शहर के मुख्य स्थल जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य पहुँच मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयोजन स्थल एवं आसपास कंट्रोल रूम स्थापित करने एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डाइवर्जन रूट पर बेरिकेटस लगाये जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में डायवर्जन के लिए फ्लेक्स लगाएं तथा एक अनाउंसमेंट डेस्क स्थापित कर कर्मचारियों को 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बड़े वाहनों का कुबेरेश्चर धाम के 05 किलोमीटर दायरे के पहले ही प्रतिबंधित कर मार्ग डायवर्ट किया जाए तथा आयो‍जन स्थल के पास खाली खेतों के पार्किंग की व्यवस्था की जाए।

मिनी आईसीयू एवं चिकित्सा व्यवस्था संबंधी निर्देश

कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर पर्याप्त चिकित्सा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओं को चिकित्सा व्यवस्थाओं की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन स्थल पर एम्बुलेस मय स्टाफ के साथ जीवनरक्षक एवं आवश्यक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कथा स्थल पर मिनि आईसीयू स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि आवश्यक पड़ने पर मरीजों को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top