– विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को प्रदान किया गया 02 करोड़ 05 लाख रुपये ऋण
सीहोर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीहोर के प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में मंगलवार को जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर), जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं सीहोर आईटीआई द्वारा युवा संगम के तहत जिला स्तरीय रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 2239 आवेदकों द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन कराए गए, जिसमें विभिन्न कम्पनियों के द्वारा 1018 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया तथा 526 आवेदकों को लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किए गए। मेले में स्वरोजगार योजनाओं के तहत 65 हितग्राहियों एवं 05 समूहों को 02 करोड़ 05 लाख रुपये के ऋण चेक स्वरूप प्रदान किए गए। इसके साथ ही 116 नये पंजीयन किए गए।
प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में आयोजित युवा संगम रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेटिंसशिप मेले का विधायक सुदेश राय, विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष नावड़ी बाई ने शुभारंभ किया। उन्होंने स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र तथा विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए। इस मेले में जिलेभर से बड़ी संख्या में युवक युवतियाँ शामिल हुए।
रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव निरंतर कर रहे कार्यः विधायक राय
इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में निरंतर विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रदेश के सभी युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर विदेशों के दौरे कर रहे हैं, ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश लाया जाए जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी हो। उन्होंने कहा कि आज इस रोजगार मेले में 21 कंपनियां विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए आई है, जिससे जिले के अनेक युवाओं को रोजगार मिलेगा।
विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि सरकार रोजगार के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत युवाओं को रोजगार दिए जा रहे हैं। जो युवा अपना स्वयं का व्यवसाय करना चाहते हैं, उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें हितग्राहियों को सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है।
(Udaipur Kiran) तोमर