Madhya Pradesh

सीहोरः जिला अस्पताल में शुरू होगा जन औषधि केंद्र, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सीहोरः जिला अस्पताल में शुरू होगा जन औषधि केंद्र, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सीहोरः जिला अस्पताल में शुरू होगा जन औषधि केंद्र, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सीहोर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है। इस केंद्र के लिए उपयुक्त स्थल एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन प्रवीर गुप्ता को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला अस्पताल के उन्नयन के तहत 20 करोड़ रुपये की लागत से इस भवन का निर्माण पुलिस हाउसिंग कार्पोंरेशन द्वारा किया जा रहा है।

कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय समय पर संबंधित अधिकारी गुणवत्ता का परीक्षण करें और भवन निर्माण के शासन द्वारा जारी मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने भवन का निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने अस्पताल भवन के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निेर्देश दिए। इस उन्यन भवन के निर्माण के बाद जिला अस्पतला 200 से बढ़कर 300 बिस्तरों का हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रवीर गुप्ता एवं पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल भवन के निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मंगलवार को सीहोर और इछावर के निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उपयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को विभाग द्वारा निर्माण कार्य से संबंधित तय मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर निर्माण कार्य एवं निर्माण सामग्री की निरीक्षण करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, एसडीएम जमील खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top