

– मुस्लिमों ने बुजुर्गो के लिए मांगी दुआएं, रोजा रख दिवंगत परिजनों को किया याद
सीहोर, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुस्लिम समाज द्वारा शब ए बारात के मौके पर गुरुवार की रात कब्रिस्तानों में अपने बुजुर्गो की कब्रों पर जाकर जन्नत के लिए दुआएं की गईं, तो इधर शहर में पहली बार ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के द्वारा हजरत दुल्हाबादशाह बाबा की दरगाह को मोमबत्तियों से रोशन किया गया। खास बात यह रही की मुस्लिमों के साथ हिन्दुओं ने भी मजारों पर पहुंचकर शब ए बारात का ऐहतराम किया। दरगाह शरीफ पर लोबान अगरबत्ती किया गया और लोगों को हल्बे का प्रसाद बांटा गया।
हजरत दुल्हाबादशाह बाबा की दरगाह में ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी जिलाध्यक्ष रिजवान पठान और महामंत्री पसमांदा मुस्लिम महासभा प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान सहित हाजी हमीद के द्वारा फातीह कुरान पाक पढ़ी गई। जनाब नौशाद खान ने बताया कि पहली मर्तबा हजरत दुल्हाबादशाह बाबा की दरगाह को शब ए बारात पर रोशन किया गया है। अधिकतर मुस्लिम समाजजन कब्रिस्तानों में अपने अल्लहा को प्यारे हुए बुजुर्गो की याद में विद्युत झालरें लगाते हैं, चिराग जलाते है और मरहूम लोगों को जन्नत देने की दुआएं करते हैं। दरगाह परिसर में एक हजार मोमबत्तियां लगाई गई हैं। शहर के कस्बा और गंज स्थित कब्रिस्तानों में देर रात तक लोगों का आना जाना लगा रहा।
(Udaipur Kiran) तोमर
