Madhya Pradesh

सीहोरः मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट में किया गया ध्वजारोहण

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस

– हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें शासकीय सेवक के रूप में मध्य प्रदेश की सेवा का अवसर मिला हैः कलेक्टर प्रवीण सिंह

सीहोर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम सभी को हिंदुस्तान के हृदय प्रदेश कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में शासकीय सेवक के रूप मे जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है तथा हरित प्रदेश है।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हम सभी सुशासन के नए आयाम स्थापित करें। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है कि हम सभी शासन द्वारा दी गई जनता की जिम्मेदारियों को पूरी संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि अभी तक जो जो लक्ष्य एवं कार्य हमें दिए गए हम सभी ने पूरी निष्ठा के साथ मिलकर उन लक्ष्यों एवं कार्यों को पूर्ण किया है और इसी प्रकार आगे भी करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, एएसपी गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, एसडीएम तन्मय वर्मा, सहित सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

बुधनी उप निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान की दिलाई शपथ

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि आगामी 13 नवंबर को बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान होगा। उन्होंने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपना कीमती समय निकालकर मतदान करने अवश्य जाएं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, बीएजी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम उप निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए कार्य करें। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने अधिक से मतदान के लिए सभी को शपथ दिलाई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संगीतिका संगीत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान एवं मध्य प्रदेश गान, स्वरांजलि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मतदाता जागरूकता गीत, स्वरांजली म्यूजिकल ग्रुप की कुमारी दीप्ति शर्मा द्वारा एकल नृत्य, शासकीय सीएम राईज मनुबेन स्कूल की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा स्वरांजली म्यूजिकल ग्रुप के छात्रों को पांच हजार एक सौ रुपये, सीएम राईज मनुबेन स्कूल की छात्राओं को दो हजार पांच सौ रुपये, संगीतिका संगीत महाविद्यालय के ग्रुप को दो हजार एक सौ रुपये तथा एकल नृत्य के लिए कुमारी दीप्ति को एक हजार एक सौ रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top