Madhya Pradesh

सीहोरः इंदौर-भोपाल हाइवे पर बेकाबू ट्रक पलटने के बाद लगी आग, चालक की मौत

सीहोरः इंदौर-भोपाल हाइवे पर बेकाबू ट्रक पलटने के बाद लगी आग, चालक की मौत

सीहोर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में इंदौर-भोपाल हाईवे पर आष्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोठरी के पास गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है। ट्रक पलटने के बाद उसमें आग लग गई, जिसके कारण ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, हादसा गुरुवार सुबह भोपाल-इंदौर मार्ग पर स्थित ग्राम कोठरी में बस स्टैंड के सामने हुआ। ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच 1489 के अंदर एक बड़ी ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और इसके बाद इसमें आग लग गई। आष्टा थाने के उप निरीक्षक अविनाश भोपले ने बताया कि आग लगने के बाद देखते ही देखते अंग्रेजी शराब से भरा उक्त पूरा ट्रक शराब सहित जलकर खाक हो गया। ट्रक चालक की इस घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अमलाहा चौकी पुलिस प्रभारी एसआई चिन्मय मिश्रा सादल बल के मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। ट्रक के जलने से दस्ताबेज, शराब के बिल व अन्य कागज जल कर नष्ट हो गए हैं। चालक की पहचान जावेद अली निवासी नवोदय कैंसर हॉस्पिटल के पास भोपाल के रूप में हुई है।

एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि ट्रक इंदौर बड़वाह से शासकीय मदिरा लेकर जबलपुर स्थित शासकीय वैयरहाउस के लिए रवाना हुआ था। ट्रक के मालिक का नाम विनय तिवारी, निवासी पिपरिया बताया गया है। घटना की सूचना संबंधित विभागों को दे दी गई है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top