
सीहोर, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हर साल की तरह इस साल भी जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वरधाम पर विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में सेवा का कार्य निरंतर किया जा रहा है। गर्मी को देखते हुए यहां पर हर रोज हजारों श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक शीतल पेय का वितरण भी किया जा रहा है। रविवार को वैशाख माह का शुभारंभ हुआ है। इस मौके पर शाम को बाबा की आरती की गई।
सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा के आदेशानुसार यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रतिदिन निशुल्क रूप से भोजन प्रसादी के अलावा शीतल पेय का वितरण किया जा रहा है। रविवार को दोपहर गन्ने का रस के अलावा दो क्विंटल से अधिक गुलाब से बने शीतल पेय का वितरण किया गया। रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को विठलेश सेवा समिति की ओर से यहां पर मौजूद सेवादरों ने आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क शीतल पेय वितरण किया। इस मौके पर समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला, जितेन्द्र तिवारी, सौभाग्य मिश्रा, रविन्द्र नायक, मनोज दीक्षित मामा, बृजेश पाराशर, भूपेन्द्र शर्मा, बंटी परिहार आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
