
सीहोर, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग को रोकने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को आष्टा तथा इछावर तहसील के विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों, होटलों एवं प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसाय के लिए उपयोग करने वाली दुकानों एवं संस्थानों की जांच कर उपयोग किए जा रहे घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील कुमार बोहित ने बताया कि जांच के दौरान कोठरी के वीआईटी कालेज रोड़ स्थित मेहता रेस्टोरेंट से 03 सिलेंडर, रॉयल टी रेस्टोरेंट से 01 सिलेंडर, मिड नाईट फास्ट फूड से 01 सिलेंडर, मॉ अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट से 03 सिलेंडर तथा उपसरपंच टी स्टॉल से 01 सिलेंडर जब्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम ब्रिजिशनगर स्थित राठौर टी स्टॉल, राठौर नाश्ता पाईंट, दीपक राठौर टी स्टॉल, जीजा की दुकान टी स्टॉल का औचक निरीक्षण कर घरेलु गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करने पर 13 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। यह कार्रवाई सहायक आपूर्ति अधिकारी रेशमा भांवोर, प्रकाश सिंह यादव सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की गई।
(Udaipur Kiran) तोमर
