
सीहोर, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कलेक्टर बालागुरू के. की अध्यक्षता में सोमवार को टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा वाले विभागीय पत्रों और शासकीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों और निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण और त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में अपनी उच्च रैंक बनाए रखें।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे तथा रेलवे सहित विभिन्न परियोजना के भू-अर्जन और मुआवजा वितरण का कार्य तेजी से करें, ताकि परियोजनाओं का काम जल्द शुरू किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने वनग्रामों के राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वनाधिकार पट्टे धारकों के फौती नामांतरण की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने निर्देश दिए जिन गौशालाओं में अतिक्रमण है उनके अतिक्रमण हटाए जाएं। जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने सभी सीएमओ तथा जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के जल्द से जल्द शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी विभाग अपनी संपत्तियों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि समग्र पोर्टल पर सभी नागरिकों की ईकेवाईसी का कार्य जल्द से जल्द से पूरा किया जाए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले, आनंद सिंह राजावत, एसडीएम जमील खान, तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिले के सभी जनपद स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
हिट एण्ड रन मोटरयान दुर्घटना के संबंध में निर्देश
कलेक्टर बालागुरू के. ने हिट एण्ड रन मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना 2022 में अज्ञात वाहनों के सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में 30 दिवस की अवधि में कार्यवाही करने के पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि पीड़ित या मृतक के वैध परिजनों को मुआवजा राशि प्रदान कर राहत दी जा सके। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रत्येक तीन माह में आवश्यक रूप से बैठक आयोजित कर जिले में प्राप्त दावा आवेदनों, उनके निराकरण तथा लंबित प्रकरणों सहित इनके लंबित रहने के कारणों की समीक्षा का प्रतिवेदन स्थाई समिति, सड़क परिवहन मंत्रालय नई दिल्ली भेजे जाएं।
जल गंगा अभियान की समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा अभियान को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है इस अभियान को जनता एवं सरकार को मिलकर संचालित करना है। आम जनता को जल संरक्षण संवर्धन एवं प्रबंधन की जानकारी देकर सहभागी बनाना है। उन्होंने कहा कि नए तालाबों, अमृत सरोवरों के निर्माण, पुराने तालाबों, जलाशयों का जीर्णौद्धार, स्टाप डैमों की साफ-सफाई एवं कड़ी शटर लगाने के कार्य, कपिल धारा, खेत तालाब, बलराम तालाब, जिन स्थानों पर हैण्डपंप या निस्तारी कुओं का पानी व्यर्थ में बह रहा है वहां हौज या रिर्चाज पिट बनाने के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने बताया कि सभी विभागों को लक्ष्य दे दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी जनपद एवं विभागों को जल संवर्धन के टॉप टेन कार्यों का लक्ष्य भी दिया गया है।
सभी राशन हितग्राहियों की जल्द से जल्द कराएं ईकेवाईसी
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 अप्रैल तक जिले में विशेष अभियान चलाकर जिले के शेष रहे सभी हितग्राहियों की ईकेवाईसी कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो सेल्समैन ईकेवाईसी के कार्य में लापरवाही करें उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले के सभी हितग्राहियों से यह अपील की हैं कि वह अपनी ईकेवाईसी निर्धारित तिथि 30 अप्रैल से पहल कराएं, ताकि उन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन का लाभ आगे भी प्रदान किया जा सके।
(Udaipur Kiran) तोमर
