Madhya Pradesh

सीहोरः कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण कार्यों, कार्यालय तथा अस्पताल का किया निरीक्षण

सीहोरः कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण कार्यों, कार्यालय तथा अस्पताल का किया निरीक्षण

– अनुपस्थित डॉक्टरों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सीहोर, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर बालागुरू के. ने शुक्रवार को भैरूंदा तथा रेहटी तहसील के अनेक स्थानों का भ्रमण कर विभिन्न शासकीय गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लाड़कुई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निर्माणाधीन कन्या शिक्षा परिसर के भवन, भैरूंदा के एसडीएम एवं तहसील कार्यालय, आजीविका रूरल मार्ट एंव सलकनपुर देवीलोक का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

समय पर खुलें अस्पताल और उपस्थित रहे पूरा स्टाफ

कलेक्टर बालागुरू के. ने लाड़कुई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्‍य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डॉ महेश पांडे तथा डॉ राजकुमार मीना के अनुपस्थित पाए जाने पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेहरिया को निर्देश दिए कि अनुपस्थित डॉक्टरों को कारण बताओं नोटिस जारी करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी चिकित्सकों एवं अस्पताल के स्टाफ को अपने ड्यूटी समय पर उपलब्ध रहने तथा पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें।

भैरूंदा एसडीएम-तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने भैरूंदा तहसील कार्यालय तथा एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आमजन के सभी राजस्व संबंधी मामलों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निराकृत किए गए राजस्व प्रकरणों अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व संबंधी काम समय सीमा में किए जाएं ताकि आमजन को पेरशान न होना पड़े। उन्होंने तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती संबंधी सभी कार्यवाही का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अभिलेखों का बेहतर ढंग से संधारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, नायब तहसीलदार संदीप गौर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

निर्माणाधीन सलकनपुर देवीलोक का निरीक्षण

कलेक्टर बालागुरू के. ने रेहटी तहसील स्थित सलकनपुर में चल रहे देवीलोक निर्माण के कार्यों के साथ ही मंदिर परिसर के अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभी तक किए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करें और कार्यो की गुणवत्ता की जांच करें। उन्होंने देवीलोक के निर्माण एवं विकास कार्यों में गति लाते हुए सभी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देवीलोक निर्माण के लिए स्वीकृत की गई डिजाइन और मापदण्डों के अनुसार ही सभी कार्य किए जाएं और सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण किए जाएं।

मालीबायां स्थित आजीविका रूरल मार्ट का निरीक्षण

कलेक्टर ने रेहटी तहसील के ग्राम मालीबायां में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा नाबार्ड के सहयोग से संचालित आजीविका रूरल मार्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने आजीविका मिशन द्वारा संचालित किए जा रहे रूरल मार्ट का अवलोकन किया तथा समूह की महिलाओं से उनके द्वारा चलाई जा रही आर्थिक गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि इन स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा साबुन, सर्फ, शर्ट, लेनो बेग, मसाले, चना दाल आदि सामग्रियां बनाई जा रही है।

झाली में निर्माणाधीन कन्या शिक्षा परिसर भवन का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने भैरूंदा के ग्राम झालीगांव में बन रहे निर्माणाधीन कन्या शिक्षा परिसर के भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उपयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को विभाग द्वारा निर्माण कार्य से संबंधित तय मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर निर्माण कार्य एवं निर्माण सामग्री का परीक्षण करने के लिए कहा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top