Madhya Pradesh

सीहोरः कलेक्टर ने पैरालंपिक में कांस्य पदक विजेता कपिल परमार को किया सम्मानित

सीहोरः कलेक्टर ने पैरालंपिक में कांस्य पदक विजेता कपिल परमार को किया सम्मानित

सीहोर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बुधवार को पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश को जूडो में पहला पदक दिलाने वाले सीहोर के कपिल परमार को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। कलेक्टर सिंह ने कहा कि कपिल ने पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश को जूडों में पहला पदक दिला कर सीहोर जिले के साथ ही देश का भी नाम दुनिया में रोशन किया है। कपिल की इस जीत पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने उन्हें बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि कपिल ने अपने पहले पैरालम्पिक में ही काँस्य पदक और जूडो में देश का पहला पदक जीत कर पूरी दूनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है। पेरिस में आयोजित पैरालंपिक में गत 05 सितंबर को कपिल का मुकाबला ब्राजील के खिलाड़ी एलिल्टन डी ओलीवेरिया के मध्य काँस्य पदक के लिये खेला गया, जिसमें 10-0 से कपिल ने मुकाबला जीतकर काँस्य पदक जीता। कपिल अब तक 17 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कपिल अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top