Madhya Pradesh

सीहोरः राष्ट्रीय साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत छात्राओं को वितरित की गई साइकिल

छात्राओं को साइकिल वितरित करते हुए विधायक सुदेश राय

– बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रही है सरकारः विधायक राय

सीहोर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय साइकिल वितरण योजना के तहत जिले के पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने पात्र बालिकाओं को 35 साइकिलों का वितरण किया। सीहोर विकासखंड में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत अभी तक कुल 367 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की जा चुकी हैं।

इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रही है। बच्चों को पढ़ाई के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि बच्चे पढ़ाई कर सकें और अपने भविष्य के साथ-साथ देश का भविष्य गढ़ सकें। उन्होंने सभी बालिकाओं को नई साइकिल मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बच्चों को हमेशा अपने माता-पिता एवं शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि हमारे जीवन की सफलता में हमारे माता-पिता और हमारे शिक्षक का योगदान सर्वोपरि होता हैं। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर बालिका आरती मेवाड़ा, अनीशा शेख, अंजली खुराना एवं अनेक बालिकओं ने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले हमें दूर से पैदल चलकर स्कूल आना पड़ता था, पर अब साइकिल मिल जाने से हमें स्कूल पहुंचने में आसानी होगी एवं पढ़ाई करने के लिए काफी समय मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान सुदीप प्रजापति, सहायक संचालक दीपा कीर, सलोनी शर्मा, स्कूल की प्राचार्य रूपश्री नागेश सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top