Madhya Pradesh

सीहोरः त्यौहारों पर रहें मुस्तैद, सुदृढ़ रखें कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था

कलेक्टर-एसपी ने त्यौहारों को लेकर ली बैठक

– कलेक्टर-एसपी ने त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के अधिकारियों को दिए निर्देश

सीहोर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आगामी दीपावली सहित अन्य त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहे, इसके दृष्टिगत कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। एसपी दीपक कुमार शुक्ला, एएसपी गीतेश गर्ग तथा अनुभागों के राजस्व, पुलिस एवं संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर एवं एसपी ने त्यौहारों के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए गंभीरता से अपने क्षेत्रों की सतत् निगरानी करते रहें। सभी एसडीएम तथा एसडीओपी पुलिस समन्वय कर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखें। सभी संवेदनशील तथा उपयुक्त स्थलों पर पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, प्रभारी जिला पंचायत सीईओ एवं संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, आनंद सिंह राजावत, एसडीएम जमील खान, स्वाति मिश्रा, तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

असामाजिक तत्वों पर करें कार्रवाई

कलेक्टर तथा एसपी ने कहा कि असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए सजग रहें। उन्होंने अवैध शराब के निर्माण, परिवहन तथा बिक्री पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने और उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

संवेदनशील क्षेत्रों पर रखें नजर

कलेक्टर एवं एसपी ने कहा कि विगत वर्षों में जिन स्थानों पर घटनाएं हुईं हैं, उन सभी स्थानों को चिन्हित कर उनकी निगरानी की जाए। विशेषकर शरारती तत्वों और उपद्रव फैलाने वाले लोगों की पहचान कर जरूरी कार्यवाही की जाए।

बाजार वाले स्थानों पर रखी जाए विशेष निगरानी

कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि दीपावली के अवसर पर नगरों तथा कस्बों के बाजारों में बहुत अधिक भीड़ होने के कारण चोरी की घटनाओं की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए।

सोशल मीडिया पर रखें निगरानी

कलेक्टर ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बना रहे इसके लिए विशेष तौर पर सोशल मीडिया नजर रखनी होगी और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। किसी भी अफवाह का तत्काल खंडन कर आमजन को तथ्यों के साथ सही जानकारी देना सुनिश्चित किया जाए।

पटाखा ब्रिकी स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों, जनपद सीईओ तथा सीएमओ को पटाखों के बिक्री स्थलों का निरीक्षण कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटाखा विक्रेताओं के जारी पटाखा लाइसेंस भी चेक किए जाएं। उन्होंने ऐसे स्थानों पर फायर ब्रिगेड की तैनाती के साथ बाजारों में साफ-सफाई अच्छी हो तथा विद्युत आपूर्ति के साथ ही यातायात सुगम बना रहे।

निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बैठक के दौरान बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव से संबंधित सौंपे गए कामों की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्वाचन से संबंधित जिसे जो दायित्व सौंपा गया है उसे निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों तथा मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग पर मरम्मत की आवश्यकता है तो उसे तुरंत पूरा किया जाए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top