Madhya Pradesh

सीहोरः एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में जिले के 1106 परीक्षार्थी होंगे शामिल

एमपी-पीएससी

सीहोर, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 सीहोर जिला मुख्यालय के 03 परीक्षा केंद्रों पर 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा के सीहोर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जिले के 1106 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह ने बताया कि प्रथम पाली में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक परीक्षा होगी। जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर 09:30 बजे तक उपस्थित होना आवश्यक है। इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:15 से 04:15 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति का समय 01:45 निर्धारित किया गया है। कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों की सतत मॉनिटरिंग के लिए निरीक्षण दल का गठित किया गया है। यह दल परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का निरंतर भ्रमण कर निरीक्षण करेंगे।

डिप्टी कलेक्टर कुशवाह ने बताया कि परीक्षा से सबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा सम्पूर्ण परीक्षा की निगरानी के लिए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सेवा निवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक आनंद बिहारी गुप्ता को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 15 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07562-226856 है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top