BUSINESS

सेजिलिटी इंडिया के शेयर की कमजोर शुरुआत, पहले दिन के कारोबार में तीन फीसदी टूटा

सेजिलिटी इंडिया शेयर सूचीबद्धता का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्ली, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य सेवा केंद्रित सेवा प्रदाता कंपनी सेजिलिटी इंडिया लिमिटेड का शेयर मंगलवार को अपने निर्गम मूल्य 30 रुपये से तीन फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। पहले दिन बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर कंपनी के 170.83 लाख शेयरों और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर 27.04 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 13,744.38 करोड़ रुपये रहा।

सेजिलिटी इंडिया लिमिटेड का शेयर बीएसई और एनएसई दोनों प्रमुख सूचकांक पर अपने निर्गम मूल्य से 3.53 फीसदी की बढ़त के साथ 31.06 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। हालांकि, बाद में बीएसई पर यह 9.66 फीसदी चढ़कर 32.90 रुपये पर पहुंच गया, लेकिन कारोबार के अंत में इसने अपनी बढ़त गंवा दी और 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 29.36 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई पर कंपनी का शेयर तीन फीसदी फिसलकर 29.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत गुरुवार को बोली के अंतिम दिन तक 3.20 गुना अभिदान मिला था। बेंगलुरु स्थित कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था। इसके लिए सेजिलिटी इंडिया लिमिटेड ने मूल्य का दायरा 28-30 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 945 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top