


जौनपुर,06 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज के कुंभ मेले में स्नान के दौरान हुई भगदड़ में मौत में जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील के उसराव गांव की एक ही परिवार की दो महिलाओं सास बहु की भी मौत हो गई थी। इसी परिवार से मिलने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर उनके घर पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए। राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव का रवैया चुनावी परिणामों के प्रति दोहरा है। जब समाजवादी पार्टी को अधिक सीटें मिलती हैं, तब वे चुनाव आयोग की प्रशंसा करते हैं, लेकिन हार की आशंका होते ही आयोग पर सवाल उठाने लगते हैं।मंत्री राजभर ने मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने दावा किया कि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की भारी मतों से जीत सुनिश्चित है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
