नई दिल्ली, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग इलाके में गश्त के दौरान पुलिस टीम को देखकर स्कूटी मोड़कर भागे बदमाश को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया है। आरोपित की पहचान रवि कुमार के नाम पर हुई है। उसके कब्जे से एक चोरी की स्कूटी भी बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ 8 मामले पहले से दर्ज हैं।
पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने मंगलवार को बताया कि पंजाबी बाग पुलिस टीम इलाके में गश्त पर थी। रामपुरा पेट्रोल पंप के समीप स्कूटी पर आ रहा एक व्यक्ति अचानक पुलिसकर्मियों को देखकर मुड़कर भागने लगा। पीछा कर पुलिसकर्मियों ने युवक को दबोच लिया, उसकी पहचान लोरेंस रोड निवासी रवि कुमार के रूप में हुई। तलाशी में रवि के कब्जे से एक पिस्टल मिली। आरोपित से बरामद हुई स्कूटी केशवपुरम इलाके से चोरी पाई गई। रवि कुमार के खिलाफ 8 मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस आरोपित द्वारा अंजाम दी गई अन्य वारदात का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
