Haryana

गुरुग्राम: गौशाला के पास कचरा कलेक्शन प्वाइंट की बुरी स्थिति देख निगमायुक्त भड़के

फोटो नंबर-04: गुरुग्राम के कार्टरपुरी स्थित गौशाला का दौरा करने के दौरान अधिकारियों से बात करते निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग।

-निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने किया कामधेनू गौशाला का दौरा

गुरुग्राम, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कार्टरपुरी स्थित कामधेनु गौशाला का दौरा किया। गौशाला के पास बने सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।

निगमायुक्त ने गौशाला संचालकों के साथ गौशाला का अवलोकन किया तथा गोवंश को अपने हाथों से चारा खिलाकर पुण्य लाभ लिया। उन्होंने गौशाला संचालन के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला की ओर आने वाली सडक़ की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाए। गौशाला के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की दिशा में नियमित कार्य करें।

उन्होंने गौशाला के पास बने सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट की स्थिति को देखकर असंतुष्टि जाहिर की। अधिकारियों से कहा कि युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए जल्द से जल्द बैकलॉग कचरे को खत्म करें। आगे से यह सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन आने वाला कचरा उसी दिन ही उठाकर बंधवाड़ी पहुंचाया जाए। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त निगमायुक्त डा. सुभिता ढाका, संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, सीएमओ डा. आशीष सिंगला, कार्यकारी अभियंता निजेश कुमार व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हरीश मेहता मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top