CRIME

जालौन: पत्नी को दूसरे के साथ सोता देख पति ने कुल्हाड़ी से दोनों को काट डाला

क्राइम

जालौन, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरसाकलार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात को पत्नी और प्रेमी काे साथ सोता हुआ देखकर पति ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके दोनों की हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्राम टिकरी मुस्तकिल निवासी कुंवर सिंह दोहरे मजदूरी करके अपना परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार में पत्नी आरती (32) दो बच्चे हैं। चुर्खी थाना क्षेत्र ग्राम टिकावली निवासी छविनाथ सिंह उर्फ छक्की की भतीजी की गांव में ही ससुराल थी। इसलिए उसका यहां पर आना-जाना था। इस दौरान कुंवर सिंह की पत्नी आरती से उसके संबंध बन गए थे।

10 दिन पहले दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी होने पर पति ने इसका विरोध पत्नी से किया था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। पत्नी ने ​पति के खिलाफ मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज किया था। उधर पति की पुलिस में कोई सुनवाई नहीं हुई। पत्नी की मारपीट की शिकायत पर पुलिस उसकी तलाश में थी।

पुलिस की डर से इधर-उधर भटक रहा था। गुरुवार रात 10 बजे वह अचानक घर पहुंचा तो कमरे में पत्नी आरती के साथ उसका प्रेमी छविनाथ को देखकर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया। उसने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से प्रहार करके पत्नी आरती और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। वारदात के बाद जब वह बाहर निकला तो बच्चों ने खून से सने हाथ को देखकर चिल्लाना शरू कर दिया। बाद में ग्रामीण भी वहां पहुंच गये और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंचे सीओ जालौन शैलेंद्र वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर आसपास लोगों से पूछताछ की। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। रात में ही आरोपित पति पुलिस के सामने हाजिर हो गया और उसने बताया कि उसकी पत्नी चरित्रहीन महिला थी। गांव में भी उसके पहले से संबंध थे। कई बार वह भागने की धमकी दे चुकी थी। इस वजह से उसने हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top